Chief Minister Arvind Kejriwal spoke to the media once again today amidst increasing cases of Corona virus in Delhi. He said that our government had decided that only people of Delhi will be treated in Delhi. But now the decision of the Lieutenant Governor and the Central Government will be implemented, there will be no fight on it. Corona virus cases are increasing continuously in Delhi and the total number of cases has crossed 31 thousand.
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला लिया था कि दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के ही लोगों का इलाज होगा. लेकिन अब उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के फैसले को लागू किया जाएगा, इसपर कोई लड़ाई नहीं की जाएगी. दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और कुल केस की संख्या 31 हजार के पार चली गई है.
#ArvindKejriwal #AnilBaijal #oneindiahindi